कानपुर न्यूज डेस्क: जालसाज ने खुद को कानपुर यूनिवर्सिटी का कस्टमर केयर कर्मचारी बताकर एक युवक से 79 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने मानकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गीता कॉलोनी निवासी यश भदौरिया ने 15 नवंबर को सोशल मीडिया से कानपुर यूनिवर्सिटी के कस्टमर केयर का नंबर लिया और उनसे संपर्क किया। फोन पर खुद को यूनिवर्सिटी का कर्मचारी बताने वाले जालसाज ने उन्हें डिग्री के लिए ऑनलाइन फार्म भरवाने की बात कही और यश को एक फार्म भेजा।
यश ने फार्म भरने के बाद, आरोपी से ऑनलाइन भुगतान के लिए कहा गया। जब उन्होंने पिन डाला, तो उनका बैंक खाता खाली हो गया और 79 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया, जिससे यश को ठगी का अहसास हुआ।